New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/05/rishabh-pant-video-viral-30.jpg)
rishabh pant walking without stick beautiful video goes viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2023 के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसे जानकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
rishabh pant walking without stick beautiful video goes viral( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023 के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसे जानकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे. असल में पंत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वह पहले तो छड़ी लेकर चल रहे हैं, लेकिन फिर वह बिना किसी सहारे के चलते हुए नजर आ रहे हैं. ये उनके रिकवरी के पॉजिटिव साइन हैं. अब उम्मीद रहेगी कि वह इसी तरह जल्दी-जल्दी फिट होकर एक्शन में लौट आएंगे. 30 दिसंबर 2022 को पंत एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें चलने के लिए किसी सहारे की जरूरत होती थी. मगर, अब 126 दिनों बाद पंत एक बार फिर अपने बल पर चलते दिखे हैं...
बिना स्टिक के चलने लगे पंत
Happy NO MORE CRUTCHES Day!#RP17 pic.twitter.com/mYbd8OmXQx
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 5, 2023
ऋषभ पंत इंजरी के चलते एक्शन से दूर हैं. मगर, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक वीडियो उनके फैंस के लिए गुडन्यूज लेकर आई है. पंत इस वीडियो में पहले तो स्टिक के सहारे चल रहे हैं, मगर फिर वह उस स्टिक को फेंक देते हैं और बिना किसी सहारे के चलते दिख रहे हैं. ये सीन देखकर वाकई सभी खुश हैं. पंत 126 दिनों के बाद अपने सहारे चल पा रहे हैं. बैकग्राउंड में KGF का थीम सॉन्ग भी बज रहा है। वीडियो पोस्ट करते हुए पंत ने लिखा, 'हैप्पी, नो मोर क्रचिज-डे.'
ये भी पढ़ें : WTC Final से भी बाहर हुए KL Rahul, खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जताया अफसोस
NCA में रिहैब में हैं पंत
30 दिसंबर 2022 को अपने घर जाते हुए ऋषभ पंत का भयंकर एक्सीडेंट हुआ था. खिलाड़ी बाल-बाल बचा था. इसके बाद पंत को रिकवर होने के लिए सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. ऋषभ इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में चोट से रिकवर कर रहे हैं. एक दिन पहले ऋषभ ने जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया था. उस वीडियो के कैप्शन में ऋषभ ने लिखा था, 'खेल किसी खिलाड़ी का कैरेक्टर बनाता नहीं है, बल्कि उसे सामने लाता है.'
बता दें, पंत भले ही एक्शन में नहीं हैं, मगर वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. इतना ही नहीं वह अपनी दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम भी पहुंचे हैं.
HIGHLIGHTS