logo-image

ऋषभ पंत के लिए ये हो सकता है आखिरी मौका, चूके तो हो जाएगी देर!

INDvsAUS 2022 : एशिया कप 2022 के बाद टीम इंडिया पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने जा रही है.

Updated on: 20 Sep 2022, 12:46 PM

नई दिल्ली:

INDvsAUS 2022 : एशिया कप 2022 के बाद टीम इंडिया पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने जा रही है. आज और मुकाबला है किसी छोटी-मोटी टीम के साथ नहीं है. चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. और आज पहला मुकाबला 7:30 बजे से मोहाली के स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज का आगाज जीत के साथ हो सके. विश्व कप 1 महीने दूर है तैयारी के लिए. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए बेताब है कि जिस तरीके से एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार कर रोहित शर्मा बाहर हो गए थे ऐसे में टीम इंडिया की जीत के साथ वो चाहेंगे भारत वापसी करे. आज का मुकाबला जीतना रोहित के लिए जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है ऋषभ पंत के लिए. 

जैसा आप जानते हैं कि पंत का बल्ला टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से नहीं चल रहा है. अगर आज के मुकाबले की बात करें तो इस सीरीज में पंत के साथ दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया गया है. जिसका ये मतलब हुआ कि अगर पंत इस सीरीज में भी नहीं चल सके तो विश्व कप की प्लेइंग 11 में जगह बनाना बेहद ही मुश्किल हो सकता है. 

आखिरी 10 टी20 मुकाबलों की बात करें तो पंत के बल्ले से 20, 17, 14, 0, 44, 33, 24, 14, 1, 26 रन निकले हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि पंत इस समय टी20 के मुकाबलों में बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं. 

ये है ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन :

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, नाथन एलिस.