Rishabh Pant News : ऋषभ पंत इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी. पहली बार वह अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कप्तानी कर रहे थे. सीरीज बेशक 2-2 से बराबरी पर रही लेकिन पंत बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. ऋषभ पंत ने चार मैचों में मात्र 58 रन बनाए. पांचवां मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. इस सीरीज में भारत के प्रमुख बल्लेबाज जो भी प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, उनमें सबसे कम रन ऋषभ पंत ने ही बनाए. यहां तक की अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या भविष्य में होने वाली सीरीजों में उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए. सबसे बड़ी बात इस समय दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं, जो की विकेट कीपर भी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत पर तलवार लटकने का दावा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: IPL Media Rights : आईपीएल को लेकर सच हो रही है ललित मोदी की ये भविष्यवाणी
अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रविवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पांचवां मैच रद्द होने के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में ऋषभ पंत को लेकर बहुत बड़ी बात कही. उन्होंने बताया कि अगले कुछ महीनों के क्रिकेट के लिए हमारा स्पेशल प्लान है. ऋषभ पंत हमारे उस स्पेशल प्लान का हिस्सा हैं. उनकी फॉर्म को लेकर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह टी20 मैच में ऐसे समय आते हैं, जब आपको रनरेट बढ़ाने की जरूरत होती है. साथ ही राहुल द्रविड़ ने कहा कि 2-3 मैचों में खराब खेलने से खिलाड़ी को जज नहीं करना चाहिए. साथ ही द्रविड़ ने कहा कि पंत का आईपीएल में स्ट्राइक रेट बेहद अच्छा था, बेशक औसत बहुत अच्छा न रहा हो.
राहुल द्रविड़ ने अगले कुछ महीनों के लिए स्पेशल प्लान का जिक्र किया है. यहां गौर करने वाली बात है कि 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले 27 अगस्त से एशिया कप है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों कपों के मद्देनजर ही प्लानिंग हो रही होगी.