Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में Team India के इस स्टार खिलाड़ी का खेलना मुश्किल, ये है वजह

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए जल्दी ही स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए जल्दी ही स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद लगने से पंत की पैर फ्रैक्चर हो गया था. चोटिल होने की वजह ओवल के मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच से ऋषभ पंत बाहर हो गए थे. अब पंत का एशिया कप में भी खेलना मुश्किल लग रहा है.

Advertisment

ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद नहीं खेला है T20I मैच

ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 तक फिट होने मुश्किल लग रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. ऐसे में वो शायद ही टूर्नामेंट का हिस्सा बनें. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. पंत ने ज्यादा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर किया है. टेस्ट में वो टीम इंडिया की उम्मीदों पर खड़े भी उतरे हैं.

ऋषभ पंत का T20I में सिर्फ 23.25 का रहा है औसत

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से पंत भारत के लिए 76 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 23.25 की औसत से 1209 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन का खराब रहा. उन्होंने IPL 2025 के 14 मैचों में कुल 269 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है. देखा जाए तो पंत फिट भी होते तो भी एशिया कप के लिए शायद ही उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलती.

संजूसैमसन कर रहे दमदार प्रदर्शन

संजू सैमसन पिछले कुछ वक्त से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बतौर ओपनिंग भी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 42 T20I मैचों में कुल 861 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऐसे में एशिया कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन भी टी20 टीम में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni के साथ खेलने नहीं चाहते हैं आर अश्विन? अगले सीजन छोड़ सकते हैं CSK का साथ

यह भी पढ़ें:  Team India में असली ड्रामा तो अब होगा, Asia Cup 2025 के लिए मचेगा घमासान

Asia Cup 2025 Rishabh Pant Team India ऋषभ पंत टीम इंडिया एशिया कप cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment