IND vs SA 2022 : आईपीएल 2022 के बाद आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रंखला शुरू हो रही है. हालांकि मैच से पहले भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में करारा झटका लगा है. राहुल चोट के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है, साथ में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान. पंत के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि केवल सीरीज ही नहीं जीतनी है बल्कि अपने बल्ले से भी रन बनाने हैं.
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने तो खुद को कप्तानी के मोर्चे पर साबित करके दिखाया है. बल्ले से रन बनाने के साथ साथ कप्तानी में भी हार्दिक ने जौहर दिखाए थे. गुजरात टाइटंस को सरताज बनाया था. वही बात अगर ऋषभ पंत की करें तो ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की टीम कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाई थी. खुद ऋषभ पंत भी हर मोर्चे पर फेल हुए थे. ऐसे में ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में देखना एक अलग ही मजा होगा.
पंत के लिए यह समय एक चुनौतीपूर्ण समय है. अगर इसको पार पा जाते हैं तो यकीन मानिए टीम इंडिया के भविष्य की पिक्चर ये हो सकती है. यानी हार्दिक उपकप्तान और ऋषभ पंत कप्तान.