New Update
Rishabh Pant, Shikhar Dhawan( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rishabh Pant, Shikhar Dhawan( Photo Credit : Social Media)
Rishabh Pant Recovery Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवर कर रहे हैं. पंत सोशल माडिया पर अक्सर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देते रहते हैं. इसी बीच टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने पंत से मुलाकात की. धवन ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस तस्वीर में पंत को देखकर ऐसा लगता है कि वह जल्दी से अपने इंजरी से रिकवर कर रहे हैं और जल्द मैदान पर वापस लौट सकते हैं.
इस तस्वीर में शिखर धवन और पंत दोनों की चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है. वहीं धवन पंत के कंधे पर हाथ रहे हुए हैं. वहीं धवन ने पंत से फिर से मिलने पर खुशी जाहिर की. धवन ने अपनी शेयर की हुई तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'वापस और पहले से कहीं बेहतर! आपको फिर से देखकर बहुत खुश हूं.' उन्होंने इस तस्वीर में ऋषभ पंत को भी टैग किया है. इस तस्वीर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने दो हीरो की इमोजी कमेंट की. वहीं फैंस ने भी धवन के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 की रात ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया था कि पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं और हर दो हफ्तों में उनकी इंजरी की जांच होती है. वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पंत की रिकवरी को देखकर कहा जा सकता है कि वह तय समय से पहले ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत कब मैदान पर वापस लौटते हैं. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: The Oval Stats: 2010 से ऐसा रहा है ओवल ग्राउंड का रिकॉर्ड, WTC Final से पहले देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के दिलचस्प आंकड़े