IND vs ENG: क्या इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिलेगा ऋषभ पंत को मौका? ये युवा कर सकता है टीम इंडिया से छुट्टी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की टीम इंडिया के अंतिम-11 में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है. उन्हें एक युवा खिलाड़ी से खतरा है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की टीम इंडिया के अंतिम-11 में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है. उन्हें एक युवा खिलाड़ी से खतरा है.

author-image
Raj Kiran
New Update

IND vs ENG: भारतीय टीम आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. 20 जून से यह टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में पहली बार शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में उन्हें भारत का नया टेस्ट कैप्टन नियुक्त किया गया है.

Advertisment

वहीं विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, फिलहाल इस पर सवालिया निशान है. टीम के ही एक अन्य युवा विकेटकीपर बैटर अपने प्रदर्शन के दम पर उनकी छुट्टी कर सकते हैं. 

पंत को इस खिलाड़ी से होगा खतरा

इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. 27 वर्षीय बल्लेबाज का हालिया फॉर्म हालांकि कुछ खास नहीं रहा है. साथ ही टीम के ही एक अन्य बैटर ध्रुव जुरेल शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड सीरीज में चयन की दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में अगर हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में एक विकेटकीपर बैटर को खिलाते हैं, तो जुरेल पंत पर भारी पड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में दो लोगों ने दिया इस्तीफा, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ से है नाता

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विजय माल्या ने बताया, किस वजह से RCB में चुने गए थे विराट कोहली

शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन

ध्रुव जुरेल इन दिनों इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विदेशी सरजमीं पर 24 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछली तीन पारियों में लगातार 3 अर्धशतकीय पारियां खेली. कैंटरबेरी में खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट की दो पारियों में जुरेल ने क्रमश: 94 और 53 नाबाद के स्कोर बनाए.

वहीं नॉर्थम्पटन में खेले जा रहे दूसरे मैच की पहली पारी मे इस खिलाड़ी के बल्ले से 52 रनों की पारी निकली. तीन पारियों को मिलाकर जुरेल के 199 रन हैं. 

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'जरूरी नहीं कि' अनुष्का के साथ कड़वाहट की खबरों पर, विराट कोहली की बहन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: संन्यास से वापसी करेंगे विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा

Team India Rishabh Pant ind-vs-eng gautam gambhir dhruv jurel eng vs ind
Advertisment