/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/19/rishabh-pant-man-of-the-match-51.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
ऋषभ पंत के लिए वक्त काफी अच्छी चला रहा है क्योंकि उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया में शानदार पारी खेली जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में अपने बल्ले से ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. अब आईसीसीई ने पंत को खास सम्मान दिया है. ऋषभ पंत को अब आईसीसी ने मंथ ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड दिया है. कुछ दिन पहले विजेताओं की घोषणा हो गई थी लेकिन अब आईसीसीई ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस अवॉर्ड के लिए चुने गए थे. ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन की पारी के चलते इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए थे, जबकि जोए रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन की पारी खेली थी. तीसरे उम्मीदवार आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन और यूएई के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे. इन सभी के बीच पंत ने बाजी अपने नाम की.
A month to remember Down Under for @RishabhPant17 and India 🌏
Congratulations to the inaugural winner of the ICC Men’s Player of the Month award 👏
📝 https://t.co/aMWlU9Xq6Hpic.twitter.com/g7SQbvukh6
— ICC (@ICC) February 8, 2021
ये भी पढ़ें: IPL 2021 में अर्जुन तेंदुलकर का खेलना मुश्किल, जानिए क्यों?
महिलाओं में पाकिस्तान की डियाना बैग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल थी. बैग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 मैचों में नौ विकेट लिए थे जबकि इस्माइल ने अपनी टीम की तरफ से सात विकेट चटकाए थे. तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजाने कैप का था जिन्होंने 110.57 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए और तीन विकेट भी पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए हैं.शबनिम इस्माइल को अवॉर्ड दिया गया.
First South African to take 100 T20I wickets ✅
First ICC Women’s Player of the Month award winner ✅Well done on an amazing January, Shabnim Ismail! 🇿🇦
📝 https://t.co/nypfCuQvHgpic.twitter.com/CClKhKrAGP
— ICC (@ICC) February 8, 2021
ये भी पढ़ें: माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, बताया विराट कोहली टेस्ट सीरीज में कितने शतक लगाएंगे
आईसीसी ने पूरे साल हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष क्रिकेटरों के प्रदर्शन को एक नई पहचान देने के लिए आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवॉर्ड की शुरूआत करने की पिछले महीने शुरुआत की थी. आईसीसी की पुरस्कार नामांकन समिति हर वर्ग के लिए तीन नामांकन तय करेगी. विजेता की घोषणा महीने के दूसरे सोमवार को की जाएगी जैसा की आज हुआ है. अब देखना होगा कि अगले महीने किसने नाम ये अवॉर्ड जाता है.
Source : Sports Desk