Team India: पंत-कार्तिक की टीम इंडिया से होगी छुट्टी? ये घातक प्लेयर ले सकता है जगह

टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर रखा चुना गया. लेकिन कार्तिक अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे.

टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर रखा चुना गया. लेकिन कार्तिक अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे.

author-image
Roshni Singh
New Update
pant karthik

Rishabh Pant, Dinesh Karthik( Photo Credit : Social Media)

Team India: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गई हैं. इंग्लैंड (England) के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को चुना गया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टी20 वर्ल्ड कप में खराब खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब आने वाले कुछ दिनों में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह यह स्टार प्लेयर ले सकता है.

Advertisment

कार्तिक रन बनाने में नाकाम

टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर रखा चुना गया. लेकिन कार्तिक अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी चार पारियों में सिर्फ 14 रन ही बना पाए. पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन ही बना पाए. दिनेश कार्तिक 37 साल हो गए हैं. कार्तिक ने बहुत समय बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. लेकिन वह बड़े टूर्नामेंट में रन बनाने में नाकाम रहे. कार्तिक अब वह 37 साल के हो गए हैं. ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिलना अब मुश्किल है. 

यह भी पढ़ें: CSK IPL 2023 : चेन्नई का ये प्लेयर है धमाकेदार, इस सीजन मचेगी तबाही!

पंत फ्लॉप साबित हुए

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऋषभ पंत को दो मुकाबले में मौका मिला था लेकिन पंत रन बनाने में फ्लॉप साबित हुए. जिम्बाब्वे के खिलाफ पंत ने सिर्फ 3 रन बनाने. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें कार्तिक की जगह फिर से प्लेइंग 11 में शामिल किया. सेमीफाइनल में टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब पंत रन बनाने में नाकाम रहे. उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए थे. पंत अपने दो मुकाबलों में सिर्फ 9 रन बनाए. ऐसे में पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 

पंत-कार्तिक की जगह लेंगे संजू सैमसन

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में जगह पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. संजू सैमसन के पास वह काबिलियत है कि मुश्किल घड़ी में टीम को बाहर निकाल सकते हैं. संजू सैमसन विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में कार्तिक और पंत की जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. 

Source : Sports Desk

Team India Rishabh Pant Indian Cricket team sanju-samson dinesh-karthik दिनेश कार्तिक संजू सैमसन ऋषभ पंत इंडियन क्रिकेट टीम India vs New Zealand भारतीय टीम
      
Advertisment