Rinku Singh को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI ने दी इस टीम में जगह

Rinku Singh: बीसीसीआई की तरफ से रिंकू सिंह को एक टीम में जगह दी गई है. जिसके बाद से जल्द ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rinku singh select in deodhar trophy 2023 bcci team india

rinku singh select in deodhar trophy 2023 bcci team india( Photo Credit : Twitter)

Rinku Singh: आईपीएल 2023 के हीरो रहे रिंकू सिंह के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल रिंकू सिंह के शानदार खेल को देखते हुए बीसीसीआई ने टीम में शामिल किया है. जैसा आप जानते हैं कि टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम में रिंकू को जगह नहीं दी गई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिंकू के फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की. लेकिन अब शानदार खेल का पुरस्कार रिंकू को मिल गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs WI : रोहित-यशस्वी ने शतक जड़ रचा इतिहास, वेस्टइंडीज में पहले बार टेस्ट में भारत ने किया यह कारनामा

बीसीसीआई ने दिया इस टीम में मौका

दरअसल देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy-2023) के लिए सेंट्रल टीम में बीसीसीआई ने उन्हे सलेक्ट किया है. उम्मींद करते हैं कि रिंकू यहां से लगातार अच्छा खेलते हुए टीम इंडिया में जल्द ही डेब्यू कर लेंगे. केकेआर के जैसे इस टीम के साथ वेंकटेश अय्यर भी रिंकू सिंह के साथ खेलेेगे. हालांकि वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड का दौरा है. जिसमें रिंकू सिंह का खेलना लगभग तय लग रहा है. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: 81 गेंदों पर कोहली के बल्ले से आई पहली बाउंड्री तो इस तरह किया सेलिब्रेट Watch

Rinku Singh का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा

IPL 2023 में Rinku Singh की धूम है. इस दौरान उनके बल्ले से 21 छक्के देखने को मिले हैं. उन्होंने गुजरात और पंजाब के खिलाफ आखिरी गेंद पर शॉट लगाकर KKR को बेहद रोमांचक और असंभव दिखने वाली जीत दिलाई. 16-20 ओवर के बीच 224.5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो 2014 से अब तक सर्वश्रेष्ठ है. यहां देखिए पूरी लिस्ट :

172 - एमएस धोनी in 2014 (170.3 SR) 
171 - डेविड मिलर in 2022 (178.1)
148 - एमएस धोनी in 2013 (192.2)
137 - रिंकू सिंह in 2023 (224.5)*
130 - निकोलस पूरन in 2022 (188.4)

Rinku Singh Rinku Singh superb performance Deodhar trophy 2023 Indian Cricket team ODI team Team India
      
Advertisment