/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/02/ani-20231124110805-20.jpg)
rinku singh( Photo Credit : Social Media)
Rinku Singh : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का चौथा मैच रायपुर में खेला गया था, जहां एक बार और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 46 रनों की शानदार पारी खेली थी. रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज टीम इंडिया के परफैक्ट फिनिशर बन चुके हैं, जो हर मैच में आखिर में आकर आतिशी बल्लेबाजी करते हैं और खूब रन बटोरते हैं. मगर, अब उन्होंने चौथे टी-20 मैच के खत्म होने के बाद रिंकू ने अपनी पावर हिटिंग के पीछे की पूरी कहानी बताई...
Rinku Singh ने खोला राज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे मुकाबले को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 20 रन से जीत लिया. इस मैच के बाद BCCI ने रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा की बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें जीतेश ने रिंकू से सवाल पूछा कि वह इतने प्रेशर में भी खुद को शांत कैसे रख लेते हैं? इसपर रिंकू सिंह ने जवाब दिया कि, मैं लंबे समय से खेल रहा हूं. मैं पिछले 5-6 साल से आईपीएल में खेल रहा हूं, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैं खुद पर भरोसा रखता हूं और शांत बने रहने की कोशिश करता हूं.
Secret behind the giant six 😎
Roaring Raipur crowd 🔥
Adding calmness to the partnership 👏On the mic with Rinku Singh & Jitesh Sharma 👌👌 - By @28anand
Watch the full Video 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAUShttps://t.co/lc8Dfk7hI7pic.twitter.com/RHaXeFnsmP
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
इस दौरान जीतेश ने इस बात को भी माना कि, जब बल्लेबाजी करने मैदान पर जाते हैं, तो काफी प्रेशर में थे, लेकिन रिंकू को लेकर उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ही शांत दिख रहे थे और बड़ी ही आसानी से शॉट लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें : 'फाइनल हारने के बाद रो रहे थे रोहित विराट और...' Ravichandran Ashwin ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
Rinku Singh कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
अगले साल भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना है. ऐसे में अब Rinku Singh जिस अंदाज में कंसिस्टेंसी के साथ फिनिशिंग टच दे रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह मेगा इवेंट के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं. रिंकू ने अब तक इस सीरीज में 3 पारी में बल्लेबाजी की और 190.28 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके आए हैं और 4 छक्के निकले हैं.
ये भी पढ़ें : Rahul Dravid : 'मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया...' द्रविड़ ने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
Source : Sports Desk