T20 World Cup: Ricky Ponting ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेंगी ये दो टीमें!

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु शो में भविष्यवाणी की है कि भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे और मेजबान टीम भारतीय टीम को हरा देगी. 

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु शो में भविष्यवाणी की है कि भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे और मेजबान टीम भारतीय टीम को हरा देगी. 

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
rickey ponting

Ricky Ponting ( Photo Credit : File Photo )

इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड का (T20 World Cup) आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बयान दिया है. रिकी पोंटिंग को लगता है कि भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे और मेजबान टीम भारत को हरा देगा क्योंकि कंगारू टीम को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जस्टिन लैंगर के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच के रूप में काम किया है, पिछले पांच वर्षों से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच रहे हैं. रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु शो में भविष्यवाणी की है कि भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे और मेजबान टीम भारतीय टीम को हरा देगी. 

आईसीसी रिव्यू शो में रिकी पोंटिंग ने कहा कि 'मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल खेलने वाली दो टीमें होंगी और मुझे बस इतना कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में भारत को हरा देगी. मौजूदा चैंपियन के पास घरेलू परिस्थितियां हैं और यह एक ऐसी चीज है, जो पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत को उल्लेखनीय नहीं बनाता, लेकिन उनके लिए यह थोड़ा अच्छा है.'

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दो बार अपनी कप्तानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाले वर्ल्ड के इकलौते कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टॉप तीन टीम के बारे में बात की है. रिकी पोंटिंग के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है.

यह भी पढ़ें: WI vs IND T20 Series: दोनों टीमों के बीच ऐसा रहा है टी20 का रिकॉर्ड

पूर्व कप्तान ने आगे कहा ' तथ्य यह है कि बहुत सारे लोग, जिनमें मैं भी शामिल था ने ये सोचा था कि जब वे संयुक्त अरब अमीरात गए थे, तो आईपीएल के पीछे उन्हें जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, तो ऐसे में उनके जीतने के चांस काम ही थे. लेकिन उन्होंने अपना रास्ता ढूंढ निकाला. मुझे लगता है कि ऑन पेपर्स तीन टीमें जो सबसे अधिक क्लास और सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दिखती हैं, वे भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है.'

 

Team India Indian Cricket team टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया t20-world-cup-2022 भारत ricky ponting रिकी पोंटिंग भारतीय टीम Australia team टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022
      
Advertisment