रिकी पोंटिंग बन सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में कोच

ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की नजरें अब अपने देश की टी-20 टीम का कोच बनने पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की नजरें अब अपने देश की टी-20 टीम का कोच बनने पर हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अर्धशतक को शतक में बदलने के लिए रूट ने ली थी पोंटिंग से सलाह

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की नजरें अब अपने देश की टी-20 टीम का कोच बनने पर हैं। वेबसाइट ईएसीपएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पोटिंग इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में मुख्य कोच डैरेन लैहमन के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया खेल के तीन प्रारुपों में अलग-अलग कोच रखने पर विचार कर रहा है और इसी बात पर ध्यान देते हुए पोटिंग टी-20 प्रारुप का कोच बनने की सोच रहे हैं। पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कोच भी रह चुके हैं। वह आईपीएल-2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे।

इस बात को लेकर पोंटिंग और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परफॉर्मेस डायरेक्टर पैट होवार्ड के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि 2019 विश्व और एशेज सीरीज के बाद लैहमन के बाद किस तरह से चीजें होंगी।

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम चुने जाने के बाद कहा, 'मैं जानता हूं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में विचार कर रही है। मैं सीए से छोटे प्रारुप में कोचिंग को लेकर चर्चा कर रहा हूं।'

पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैं ऑन रिकार्ड कह रहा हूं कि अगर मेरे पास मौका आता है और सभी चीजें सही रहती हैं तो मैं ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का कोच बनना चाहता हूं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर सीए पहले मुहर लगाएगा।'

और पढ़ेंः शिखर धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

Source : IANS

News in Hindi ricky ponting ricky pontins as a coach t20 team coach
Advertisment