रियल लाइफ में लवगुरू हैं Ricky Ponting, अपनी ही फैन से ऐसे हुआ था प्यार

Ricky Ponting Love Story : पहली नजर का प्यार क्या होता है, ये रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को उस दिन मालूम पड़ा, जब मैच देखने आई एक फैन, जिसका नाम रियाना जेनिफर था, उन्होंने उसे देखा...

Ricky Ponting Love Story : पहली नजर का प्यार क्या होता है, ये रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को उस दिन मालूम पड़ा, जब मैच देखने आई एक फैन, जिसका नाम रियाना जेनिफर था, उन्होंने उसे देखा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Ricky Ponting Love Story

Ricky Ponting Love Story( Photo Credit : Social Media)

Ricky Ponting Love Story : फैंस को अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज की जिंदगी के बारे में जानना काफी पसंद होता है. खास तौर पर अगर बात उनकी लव लाइफ की हो, तो उसमें तो फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है. आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया दिग्गज कैप्टन रिकी पोंटिंग की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे, जिनके सामने बड़े-बड़े गेंदबाज भी खौफ खाते थे, वो कैसे अपनी एक फैन को देखकर क्लीन बोल्ड हो गए थे. यकीन मानिए उनकी लव स्टोरी पढ़कर आप भी सोच में पड़ जाएंगे...

पोंटिंग को हुआ पहली नजर का प्यार

Advertisment

पहली नजर का प्यार क्या होता है, ये रिकी पोंटिंग को उस दिन मालूम पड़ा, जब मैच देखने आई एक फैन, जिसका नाम रियाना जेनिफर था, उन्होंने उसे देखा... बात उस वक्त की है, जब पोंटिंग क्रिकेट की गलियों में अपना नाम बना चुके थे. तब मेलबर्न में रियाना एक मैच देखने पहुंची थी. मैच खत्म होने के बाद जब पोंटिंग अपने परिवार से मिलने पहुंचे, तब उन्होंने पहली बार रिहाना को देखा और देखते ही रह गए. जी हां, पोंटिंग को पहली नजर वाला प्यार हो गया.

2002 में रचा ली शादी

इसके बाद पोंटिंग ने रियाना के बारे में जानकारी निकाली, तो पता चला की वह कॉलेज स्टुडेंट हैं. इसके बाद तो पोंटिंग उनसे मिलने सीधे लॉ यूनवर्सिटी पहुंच गए. इतना ही नहीं फिल्मी अंदाज में पोंटिंग ने रियाना को वहीं प्रपोज कर दिया और उनकी लव की गाड़ी आगे बढ़ चली. एक बार जब प्यार का इज़हार हो गया, तो दोनों को कई बार एक-साथ देखा जाने लगा. फिर साल 2002 में पोंटिंग ने अपनी गर्लफ्रेंड रियाना से शादी कर ली. इस जोड़े के 3 बच्चे हैं, जिसमें 2 बेटियां और 1 बेटा है. 

शानदार रहा करियर

जब भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात होगी, तो उसमें रिकी पोंटिंग का नाम जरूर आएगा. बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 T20I मैच खेले थे. जहां, उन्होंने क्रमश: 13378, 13704 और 401 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 71 इंटरनेशनल शतक आए.

ricky ponting Australia Cricket Team Ricky Ponting Love Story
Advertisment