T-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच बने रिकी पोन्टिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
T-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच बने रिकी पोन्टिंग

रिकी पोंटिंग (आईएएनएस फोटो)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया का सामना त्रिकोणीय सीरीज में तीन फरवरी को न्यूजीलैंड से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा और इस सीरीज का फाइनल मैच ऑकलैंड में 21 फरवरी को खेला जाएगा।

वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार पोंटिंग ने एक बयान में कहा, 'मुख्य कोच की जिम्मेदारियों को बांटने के बारे में काफी चर्चा हुई थी और मैं इस क्रम में अपना नाम पाकर काफी खुश हूं।'

और पढ़ेंः प्रो कुश्ती लीग: वीर देव लेंगे सुशील कुमार से टक्कर, 74 किग्रा वर्ग में होगा मुकाबला

पोंटिंग ने कहा, 'हालांकि, हमें इंतजार करना पड़ेगा और देखना होगा कि यह प्रयास सफल होता है कि नहीं। मैं जानता हूं कि अगर मुझे यह अवसर मिल रहा है, तो मैं इसका आनंद लूंगा। मैं इसे अपनी अन्य प्रतिबद्धिताओं के साथ पूरा करने की कोशिश करूंगा।'

पोंटिंग ने वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच डारेन लेहमान की प्रशंसा की और कहा कि वह उनके साथ काम करने का आनंद लेंगे।

उन्होंने कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं। हमने साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया है और इसमें कोई शक नहीं है कि मुख्य कोच और सहायक कोच के रूप में हम इसका भी आनंद लेंगे।'

और पढ़ेंः भारतीय टीम को दो बार वर्ल्डकप जिताने वाला ये खिलाड़ी आज भटक रहा है बेरोजगार

Source : IANS

ricky ponting ENG vs AUS England vs Australia T-20 Series ponting coach
Advertisment