वेस्टइंडीज दौरे का आगाज भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार जीत के साथ किया. टीम इंडिया ने डोमिनिका टेस्ट में विंडीज को एक पारी और 141 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. हालांकि, इस टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक नहीं बल्कि 3 अच्छी खबरें सामने आ रही है. खबर टीम स्टार खिलाड़ियों से जुड़ी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जल्दी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
बुमराह, प्रसिद्ध और अय्यर आयरलैंड दौरे से राष्ट्रीय टीम में कमबैक कर सकते हैं. बुमराह करीब एक साल और श्रेयस 4 महीनों से बाहर है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों ने लगभग-लगभग अपनी फिटनेस हासिल कर ली है. दोनों ही बैंगलोर स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने तो नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है.
वहीं, बुमराह भी नेट्स पर 8 से 10 ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत को अगले महीने अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाना है. भारत और आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. आयरलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया एक के बाद एक दो बड़े टूर्नामेंट खेलने है. पहले श्रीलंका में एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप..
इन दोनों मेजर इवेंट्स को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के कमबैक की खबर भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत है. एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले कमबैक कर दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी अपनी खोई हुई लय हासिल कर सकते हैं.
28 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने इस साल मार्च में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान अपना आखिरी मैच खेला था. इसी सीरीज के आखिरी मैच में वह चोटिल हो गए थे और आईपीएल 2023 में भी नजर नहीं आए थे. अय्यर पीठ के निचले हिस्से की चोट से परेशान है. अप्रैल में उन्होंने लंदन में इसकी सर्जरी भी कराई थी.
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर है. उन्होंने सितंबर 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था. बुमराह भी पीठ की चोट से ही परेशान है. इसी चोट के चलते उनको पिछले साल एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशप का फाइनल मिस करना पड़ा था.
वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो वह स्ट्रेस फ्रैक्टर के चलते टीम इंडिया से दूर है. वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और उन्होंने भी नेट्स भी गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. भारत के आयरलैंड दौरे का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 सीरीज के मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जा सकते हैं.
by AKHIL GUPTA