/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/01/77-msdhoniwithgarikirsten.jpg)
File Photo- Getty images
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा की महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी छीनना भारत के नज़रिये से ग़लत क़दम साबित होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक कार्यक्रम में पूर्व कोच कर्स्टन ने कहा 'जो लोग धोनी की क्षमताओं पर संदेह कर रहे हैं, वो ग़लती कर रहे हैं।'
धोनी अभी वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है।
गैरी कर्स्टन से मीडिया ने पूछा की क्या विराट कोहली को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कप्तानी संभाल लेनी चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं आपके इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता, आप अपने जोखिम पर धोनी को बदल सकते हैं, क्योंकि मेरा अनुभव कहता है कि सभी महान कप्तानों ने अपने करियर के अंत तक शानदार प्रदर्शन किया है।
कर्स्टन ने कहा कि अगर कोई धोनी को जाने देना चाहता है, तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल होगी, धोनी में संभवत 2019 के विश्व कप तक बेहतरीन खेल दिखाने का जज़्बा बाकी है।
Source : News Nation Bureau