इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की ओर से मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार कोल ब्राजील के फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो के साथ अनुबंध करने की घोषणा की।
30 वर्षीय फॉरवर्ड प्लेयर 31 मई तक मुंबई सिटी एफसी की तरफ से खेलेंगे।
मौरिसियो ने एक विज्ञप्ति में कहा, जब आप मुंबई सिटी जैसे क्लब से जुड़ते हैं तो आपसे काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें की जाती है। मैं आने वाली चुनौती के लिए तैयार हूं और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगातार अभ्यास कर रहा हूं।
वह इससे पहले 2020-21 में ओडिशा एफसी की तरफ से आईएसएल में खेल चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS