एक ओवर में फेंकी 18 गेंदे, फिर भी जीती टीम, भारत ने जिंबाब्वे को 136 रन से हराया

भारत का प्रतिनिधित्व कर रही पुणे के मराठवाड़ा मित्र मंडल कालेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने कप्तान शुभम नगावदे की नाबाद 133 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 244 रन बनाए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एक ओवर में फेंकी 18 गेंदे, फिर भी जीती टीम, भारत ने जिंबाब्वे को 136 रन से हराया

एक ओवर में फेंकी 18 गेंदे, फिर भी जीती टीम

तेज गेंदबाज पीयूष साल्वी ने एक ओवर में 12 वाइड रन दिए लेकिन इसके बावजूद भारत यहां गुरुवार को जिंबाब्वे को 136 रन से रौंदकर रेड बुल कैंपस क्रिकेट विश्व फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा।

Advertisment

भारत का प्रतिनिधित्व कर रही पुणे के मराठवाड़ा मित्र मंडल कालेज ऑफ कॉमर्स की टीम ने कप्तान शुभम नगावदे की नाबाद 133 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 244 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर शुभम ने टीम के अंतिम लीग मैच में 67 गेंद की पारी के दौरान 15 छक्के और चार चौके मारे। उन्होंने मुर्तजा शब्बीर (39) के साथ पहले विकेट के लिए 103 और रोहन डेमी (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े।

और पढ़ें: ICC T20 World Cup: भारत करेगा पहले बधिर टी-20 विश्व कप का आयोजन 

इसके जवाब में जिंबाब्वे का प्रतिनिधित्व कर रही बुलावायो की नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस और टेक्नॉलजी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन ही बना सकी और छह टीमों की लीग तालिका में अंतिम स्थान पर रही।

साल्वी ने जिंबाब्वे की पारी के दूसरे ओवर में 10 वाइड गेंद पर 12 रन दिए, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें मैच में दोबारा गेंदबाजी का मौका नहीं दिया।

Source : News Nation Bureau

Zimbabwe Scoring bowling Sinhalese Sports Club Wide Subham Nagawade
      
Advertisment