हेड कोच रवि शास्त्री, 'द वॉल' राहुल द्रविड़ और स्विंग के सुल्तान जहीर खान का यह है करियर रिपोर्ट कार्ड

इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत को विश्व स्तर पर अपने खेल से पहचान दिलाई है।

इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत को विश्व स्तर पर अपने खेल से पहचान दिलाई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
हेड कोच रवि शास्त्री, 'द वॉल' राहुल द्रविड़ और स्विंग के सुल्तान जहीर खान का यह है करियर रिपोर्ट कार्ड

भारतीय टीम के कोच का विवाद थम चुका है। अब भारत को हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री को गेंदबाज़ कोच के तौर पर जहीर खान मिल गए हैं। दूसरे देशों में बल्लेबाज़ों का मार्गदर्शन करने के लिए राहुल द्रविड़ होंगे।

Advertisment

इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत को विश्व स्तर पर अपने खेल से पहचान दिलाई है। 1983 में भारत ने पहली बार वनडे विश्व कप जीता तो रवि शास्त्री ट्रॉफी थामे कप्तान कपिल देव के साथ लॉर्ड्स की बॉलकनी में मौजूद थे। वहीं जहीर और द्रविड़ भी भारत की जीत की कई कहानियों के गवाह रहे हैं।

हेड कोच रवि शास्त्री का रिकॉर्ड
80 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की मदद से 3830 रन बनाने के साथ 151 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 150 मैचों में 4 शतक की मदद से 3108 रन बनाए हैं और 129 विकेट लिए हैं।

भरोसेमंद 'दिवार' राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

164 टेस्ट मैचों में 36 शतकों की मदद से राहुल द्रविड़ के नाम 13288 रन दर्ज़ हैं।

स्विंग के सुल्तान जहीर खान का रिकॉर्ड

ज़हीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 200 वनडे में 282 विकेट और 17 टी-20 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं।

Source : News Nation Bureau

Rahul Dravid ravi shastri Zaheer Khan
      
Advertisment