Advertisment

चैंपियन्स लीग : क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में मैड्रिड ने चेल्सी पर बनायी 2-0 की बढ़त

चैंपियन्स लीग : क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में मैड्रिड ने चेल्सी पर बनायी 2-0 की बढ़त

author-image
IANS
New Update
Real Madrid

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

रियाल मैड्रिड ने करीम बेंजेमा और मार्को आसेंसियो के गोलों की मदद से बुधवार रात चेल्सी के खिलाफ चैंपियन्स लीग क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में 2-0 की बढ़त बना ली।

रियाल मैड्रिड ने लयविहीन नजर आयी चेल्सी के खिलाफ एकतरफा वर्चस्व का प्रदर्शन किया, हालांकि वह टाई को विपक्षी टीम की पहुंच से दूर न कर पाने के कारण थोड़ी निराश होगी।

रियाल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने इस मैच के लिये पिछले हफ्ते कोपा डेल रे में एफसी बार्सिलोना को 4-0 से हराने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि फ्रैंक लंपार्ड ने एंगोलो कांटे, एंजो फर्नांडिस और मैटियो कोवाकिच की मिडफील्ड तिकड़ी के साथ तीन-तीन सेंट्रल डिफेंडर और विंगबैक की टीम मैदान पर उतारी।

दोनों टीमों ने मुकाबले की आक्रामक शुरूआत की। रेफरी ने सख्ती बरतते हुए चेल्सी के वेस्ली फोफाना और मैड्रिड के एडुआडरे कमाविंगा को येलो कार्ड दिखाए, जिसके बाद मैड्रिड ने मुकाबले पर पकड़ मजबूत कर ली। केपा ने 12वें मिनट में विनीशियस जूनियर का गोल रोका और उनका पहला हाफ व्यस्तता में गुजरा।

विनीशियस ने 21वें मिनट में भी डैनी करवाजल के एक पास को गोल की ओर दागा लेकिन केपा ने उन्हें स्कोर नहीं करने दिया। चेल्सी के गोलकीपर हालांकि गोल के करीब से बेंजेमा के गोल को नहीं रोक सके। दूसरे छोर पर रहीम स्टलिर्ंग ने चेल्सी के लिये रात का सर्वश्रेष्ठ मौका बनाया, लेकनि थिबौत कोटरेइस ने दर्शनीय रक्षण का प्रदर्शन करते हुए चेल्सी को खाता नहीं खोलने दिया।

ब्रेक से पहले तक मैड्रिड ने मैदान पर अपना वर्चस्व दिखाया। थियागो सिल्वा ने पहली सीटी बजने से पूर्व विनीशियस को उनका पहला गोल करने से रोका, जबकि केपा ने रोड्रिगो और बेंजेमा के दो-दो प्रयास विफल किये।

चेल्सी के मैनेजर लंपार्ड को ब्रेक के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद होगी, लेकिन मैड्रिड ने दूसरे हाफ में भी प्रहार जारी रखा। लुका मॉड्रिच का पहला प्रयास गोलपोस्ट से दूर निकल गया। कोलीबाली कुछ देर तक अपने रक्षण से रोड्रिगो पर हावी रहे लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा।

मैच के 60वें मिनट में गोल के लिये जा रहे रोड्रिगो के साथ टक्कर होने के बाद बेन चिलवेल को बाहर भेज दिया

गया। चेल्सी का रक्षण कमजोर होने के बाद प्रतिस्थापन खिलाड़ी मार्को असेंसियो ने कॉर्नर को गोल में तब्दील करके मैड्रिड की बढ़त 2-0 कर दी।

मैड्रिड तीसरा गोल स्कोर करने के करीब थी लेकिन टीम मुकाबले के आखिरी मिनटों में शांत हो गयी। उनका आखिरी मौका बेंजेमा के हेडर के रूप में आया लेकिन वह प्रयास भी बार के ऊपर से निकल गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment