/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/17/75-60-kohli.jpeg)
लगातार तीन मैचों में हार का सामना करने से निराश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदरशन को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ आरसीबी के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि इस तरह के खेल में उनकी टीम जीत की हकदार बिलकुल नहीं है।
कोहली ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, 'जीत का फॉर्मूला पाना बहुत ज़रूरी है। अगर हम इस तरह से खेलते हैं तो फिर जीत के हकदार नहीं हैं।' कोहली ने कहा, 'आज हमने अपनी आंखों के सामने अपने हाथ से मैच जाने दिया।'
कोहली ने कहा, 'एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो, आप अपने लोगों के सामने खेल रहे हों, हम इस तरह का लचर खेल नहीं दिखा सकते। उम्मीद है कि आगे चीजें बदलेंगी।'
वहीं दूसरी तरफ स्मिथ ने जीत के बाद अपनी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'गेंदबाज़ी में बदलाव करना सही रहा। आज सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करना अच्छा रहा। हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उम्मीद है कि यहां से हमारी जीत की लय कायम रहेगी।'
और पढ़ें: IPL 10: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच दिल्ली में मुकाबला, गंभीर का होम ग्राउंड है कोटला
Source : News Nation Bureau