/newsnation/media/media_files/2025/03/01/IHlCmbd0BTxQ36YJpBbx.jpg)
RCB vs DC WPL 2025 Photograph: (social media)
RCB vs DC WPL 2025: वुमन्स प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आपको बता दें, इसी मैदान पर दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस की टीम को धूल चटाई थी.
टॉस पर क्या बोलीं मेग लेनिंग?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ऐसा लगता है कि पूरे टूर्नामेंट में इसने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया है. लेकिन आज एक नया दिन है और आरसीबी का सामना करना एक बड़ी चुनौती है. हम पूरे दिन स्विच ऑफ करने की कोशिश करते हैं और फिर जब मैदान पर लौटते हैं, तो खुद को स्विच ऑन करते हैं. हम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं हैं. हमारे पास डीप बैटिंग है और हमें आज रात उन पर गौर करना होगा.'
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @RCBTweets
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025
Updates ▶️ https://t.co/pTL9a8wDJL#TATAWPL | #RCBvDCpic.twitter.com/Qen3ozLL2A
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स महिला: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, नल्लापुरेड्डी चरानी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एल्सी पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट
प्वॉइंट्स टेबल का क्या है हाल?
RCB vs DC मैच में एक ओर जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस को हराकर आ रही है, तो वहीं गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को मात दी. प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो दिल्ली की टीम 8 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. चौथे नंबर पर यूपी वॉरियर्स और 5वें नंबर पर गुजरात टाइटंस है. आखिरी तीनों टीमों के पास 4-4 अंक हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us