Advertisment

IPL के बाद बेंगलुरु के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी के हुए फैन!

IPL 2022 :  आईपीएल 2022 का फाइनल हो चुका है. हार्दिक की टीम जीत चुकी है. राजस्थान ने बेंगलुरु को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
rcb captain faf become fan of rajat patidar in ipl 2022

rcb captain faf become fan of rajat patidar in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022 :  आईपीएल 2022 का फाइनल हो चुका है. हार्दिक की टीम जीत चुकी है. राजस्थान ने बेंगलुरु को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु की टीम को 7 विकेट से मात दी. इस हार के साथ बेंगलुरु का सपना एक बार फिर टूट गया. 14 साल से ये टीम आईपीएल का खिताब जीतने का सपना देख रही थी जो कि इस साल भी पूरा नहीं हो सका. हार के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ ने बड़ा बयान दिया है.

फाफ ने कहा है कि हम लोगों ने पूरी कोशिश की इस आईपीएल 2022 को अपने नाम करने की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस सफर में हर खिलाड़ी और उस शख्स का धन्यवाद जिसने आईपीएल 2022 जीतने का दमखम दिखाया. भारतीय टीम में बहुत से ऐसे युवा चेहरे आने वाले हैं जो इस टीम का भविष्य बनेंगे.

रजत पाटीदार के बारे में फाफ ने कहा कि ये खिलाड़ी बहुत शानदार है. रजत के अंदर काबिलियत की कोई कमी नहीं है. भारतीय टीम में यह खिलाड़ी एक ना एक दिन बड़ा नाम जरूर कमाएगा. अगली साल हम उन सभी कमियों को दूर करेंगे जो इस साल रह गई हैं और उम्मीद है एक टीम के रूप में हम आईपीएल 2022 तो नहीं जीत पाए लेकिन अगले सीजन जरूर अपने नाम करेंगे.

rcb captain Virat Kohli ipl-2022 ind-vs-sa
Advertisment
Advertisment
Advertisment