/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/12/wify-32.jpg)
Ravindra Jadeja, Reeva Solanki( Photo Credit : Social Media)
भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) डेढ़ साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी. इंग्लैंड दौरे पर उनका अभी तक टेस्ट और टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है. एक बार फिर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. रवींद्र जडेजा की लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही है. उनकी वाइफ रीवा सोलंकी (Reeva Solanki) काफी खूबसूरत हैं. वह सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं.
रीवा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन हैं. रीवा सोलंकी 2019 में बीजेपी से जुड़ी थी. वह करणी सेना में महिला विंग की प्रमुख भी रह चुकी हैं. रीवा सोलंकी ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हैं. वह पढ़ने में बहुत तेज थी. उन्होंने यूपीएससी की भी तैयारी किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को नहीं है किसी शतक की जरूरत
जडेजा की वाइफ रीवा सोलंकी अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटी है. जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी. दोनों की शादी काफी धूमधाम से ङुई थी.
रवींद्र जडेजा की बहन नैना रीवा सोलंकी की अच्छी फ्रेंड हैं. एक पार्टी में उन्होंने ही रीवा की मुलाकात रविंद्र जडेजा से करवाई थी. इसके बाद दोनों की बीच प्यार हुआ और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. साल 2017 में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम निध्याना हैं. अपनी बेटी को दोनों सोशल मीडिया से दूर रखते हैं.
पिछले कुछ सालों में रविंद्र जडेजा भारत के लिए एक अहम ऑलराउंडर साबित हुए हैं. अपने बल्ले के दम पर उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया है. रविंद्र जडेजा ऐसा खिलाड़ी हैं जो कुछ ही मिनटों में खेल का रुख बदल सकते हैं.