Ravindra Jadeja ने बनाई विराट-अश्विन की खास क्लब में जगह, किया सबसे तेज यह कारनामा

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस वक्त शानदार लय में हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपने फिरकी से कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं.

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस वक्त शानदार लय में हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपने फिरकी से कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Ravindra Jadeja and Virat Kohli

Ravindra Jadeja and Virat Kohli ( Photo Credit : File Photo)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस वक्त शानदार लय में हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपनी फिरकी से कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना जडेजा का काफी रास आता है. खेले गए अब तक दोनों मुकाबलों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. इतना ही वहीं दोनों मैच में प्लेयर ऑफ द् मैच भी बने. 

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बीजीटी 2023 में रवींद्र जडेजा ने अब तक खेले दो मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच ऑफ द् मैच बने. इसके साथ ही वह टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली और आर अश्विन के खास क्लब में शामिल हो गए है. रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द् मैच बनने के मामले में कोहली और अश्विन के खास क्लब में जगह बनाई है. वह अब तक 62 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान वह 9 बार प्लेयर ऑफ द् मैच बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार यह अवार्ड जीता है.

कम मैचों में की कोहली और अश्विन की बराबरी  

रवींद्र जडेजा से पहले यह कारनामा विराट कोहली और आर अश्विन ने किया है. विराट कोहली 106 टेस्ट मैच खेलकर 9 बार प्लेयर ऑफ द् मैच बने हैं. जबकि आर अश्विन 90 टेस्ट मैचों में 9 बार प्लेयर ऑफ द् मैच बने हैं. रवींद्र जडेजा ने इन दोनों खिलाड़ियों से कम मैच में ही बराबरी कर ली है. टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द् मैच बनने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. वह 200 टेस्ट मैचों में 14 बार प्लेयर ऑफ द् मैच बने हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 163 टेस्ट मैचों में 11 बार प्लेयर ऑफ द् मैच का अवार्ड जीता है. तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं, उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 10 बार प्लेयर ऑफ द् मैच का अवार्ड जीता है. 

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद, करते हैं बड़ा कारनामा

बीजीटी 2023 में बने लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द् मैच 

रवींद्र जडेजा इस वक्त करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द् मैच का अवार्ड जीता है. वह जिस लय में हैं, अगर यही लय आखिरी दोनों मुकाबलों में बरकरार रह गया तो फिर दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द् मैच बन सकते हैं. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिया था तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया. इस तरह से बीजीटी 2023 के दो मैचों में वह कुल 17 विकेट झटक चुके हैं. 

Virat Kohli Rahul Dravid Sachin tendulkar Ravindra Jadeja R Ashwin Ravindra Jadeja most player of the match Ravindra Jadeja most player of the match in test
      
Advertisment