चेन्नई सुपर किंग के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से आईपीएल टीम के 2021 और 2022 के टूर्नामेंट से संबंधित सभी पोस्ट हटा दिए हैं. आईपीएल के 15 वें सीजन के ठीक दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के कप्तानी छोड़ दिया था, जिसके बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई.
चेन्नई सुपर किंग की 15वें सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी, जिसके बाद प्रेशर में रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी, फिर एमएस धोनी को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई. जडेजा के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ में से छह मैच हारे थे. बतौर कप्तान जडेजा का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का लग रहा था. जडेजा ने 10 मैचों में 20 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए और 7.51 की इकॉनमी रेट से सिर्फ पांच विकेट ही चटका पाए.
यह भी पढ़ें: इतने साल बाद फॉर्म में लौटा कोहली का 'प्रतिद्वंदी', अब विराट पर नजरें
कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा को कुछ दिनों बाद पसली के चोट के कारण आईपीएल से बाहर होना पड़ा था. लेकिन कई लोगों का मानना था कि सौराष्ट्र के इस ऑलराउंडर को ड्रॉप किया गया था. वहीं अब जडेजा के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सीएके से जुड़े सभी पोस्ट हटाने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उनके और सीएसके के संबंध में खटास आ चुकी है.