ट्रोल ने प्रदर्शन पर उठाए सवाल, रविंद्र जडेजा ने दिया करारा जवाब

दरअसल, गुरुवार को रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर सलाह मांगी थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ट्रोल ने प्रदर्शन पर उठाए सवाल, रविंद्र जडेजा ने दिया करारा जवाब

ट्रोल ने प्रदर्शन पर उठाए सवाल, रविंद्र जडेजा ने दिया करारा जवाब

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा जितना मैदान पर सक्रिय रहते हैं उतना ही वो अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आते हैं. वैसे तो रविंद्र जडेजा अपनी नई नई हेयर स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैन्स से इसको लेकर मदद मांगी. कहा जाता हैं कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके सहारे मशहूर हस्तियां अपने फैंस से आसानी से जुड़े रह सकते हैं, लेकिन कई बार इसके उल्टे नतीजे भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही कुछ रविंद्र जडेजा के साथ भी हुआ जहां एक शख्स ने सर रविंद्र जडेजा की इमेज खराब करनी चाही और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.

Advertisment

दरअसल, गुरुवार को रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर सलाह मांगी थी.

फोटो देख एक शख्स ने कॉमेंट किया, 'अबे अपनी गेम पे भी फोकस कर ले, बैटिंग होती नहीं ऑल राउंडर बन के बैठा है.' आमतौर पर सिलेब्रिटीज किसी के कॉमेंट का जवाब नहीं देते, लेकिन यहां बात शायद जडेजा को चुभ गई.

और पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में भुवनेश्वर ने लगाया विकेटों का शतक, बनाया यह खास रिकॉर्ड

फिर उन्होंने रिप्लाइ करते हुए लिखा, 'तेरे घर पर टीवी नहीं है क्या. लास्ट मैच देखा नहीं. इडियट'

इसके बाद रविंद्र जडेजा के फैन्स भी उनके सपॉर्ट में उतर आए और शख्स को खूब उल्टा-सीधा बोला.

View this post on Instagram

Guys Any suggestions for hair style!! #hairstyle #stylegoals

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan) on

और पढ़ें: IND vs AUS: 82 साल में दूसरी बार भारतीय खिलाड़ियों को विदेश से लौटना पड़ा है वापस, जानें पहली बार कब हआ

बता दें कि जिस आखिरी टेस्ट मैच की रविंद्र जडेजा बात कर रहे थे उसमें उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी. यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली थी.

Source : News Nation Bureau

Melbourne Test Ravindra Jadeja Instagram Ravindra Jadeja australia vs india All-rounder Jadeja Instagram Troll india vs australia
      
Advertisment