भारतीय स्टार क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा
भारतीय स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा कुछ दिन पहले ही पिता बने थे। रवींद्र जाडेजा ने अपनी प्यारी बेटी का नाम निध्यना रखा है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी।
बेटी का नाम ट्विटर पर शेयर करते हुए जाडेजा ने लिखा, हमने अपनी खुशियों की सौगात और नन्ही राजकुमारी का नाम निध्याना रखा है।
17 अप्रैल 2016 को जड़ेजा की शादी रीवा से हुई थी। इनकी शादी के करीब 14 महीनों बाद इनके घर नन्हे मेहमान ने कदम रखा है। गुजरात के राजकोट में एक निजी हॉस्पिटल में रिवा ने निध्यना को जन्म दिया था।
We have named our bundle of joy and little princess "Nidhyana" #daughter
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) June 13, 2017
फिलहाल जडेजा आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में टीम के साथ हैं और यह टूर्नामेंट 18 जून तक चलेगा। इसलिए वे फिलहाल अपनी नन्ही बेटी से नहीं मिल पाएंगे।
और पढ़ें: रविंद्र जडेजा की वाइफ ने दिया बेटी को जन्म, पिता बनने के बाद सोशल पर मिल रहीं बधाईयां
Source : News Nation Bureau