नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा को पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा है। उन्हें तीन डीमैरिट प्वांइट भी दिए गए हैं।
डीमैरिट प्वांइट के तहत जडेजा के उपर एक मैच या कई मैचों का बैन लग सकता है। भारत को पांच रन का नुकसान भी हुआ और न्यूजीलैंड को बिना एक भी रन बनाए उसके खाते में पांच रन जुड़ गए। ये रन एक्स्ट्रा के नाम पर कीवी टीम के स्कोर में जोड़े गए हैं।
Ravindra Jadeja fined 50 % of match fee,receives 3 demerit points fr breaching Level 2 of ICC Code of Conduct during #indvsnz 3rd test,day 2
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016
भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दूसरे दिन जडेजा ने नियम का उल्लंघन किया था।
जडेजा को दो बार अनौपचारिक और एक आधिकारिक चेतावनी भी दी गई थी। वह चौथी बार पिच में सुरक्षित क्षेत्र में घुसे और उसे नुकसान पहुंचाया। जडेजा ने अपना अपराध और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है।