Ind Vs SA: शिखर धवन हुए फिट मगर रवींद्र जडेजा को हुआ वायरल इंफेक्शन

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs SA: शिखर धवन हुए फिट मगर रवींद्र जडेजा को हुआ वायरल इंफेक्शन

रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। वह पिछले दो दिनों से वायरल संक्रमण से जूझ रहे हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पैर में लगी चोट से उबर कर पूरी तरह से फिट हो गए हैं और पहले मैच के लिए तैयार हैं।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'रवींद्र जडेजा पिछले दो दिनों से वायरल से जूझ रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है और साथ ही केपटाउन की स्थानीय मेडिकल टीम के साथ भी बात कर रही है।'

बयान में कहा गया है, 'मेडिकल टीम ने जडेजा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का फैसला किया है और उम्मीद है कि वह अगले 48 घंटों में ठीक हो जाएंगे। पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला मैच की सुबह ही लिया जाएगा।'

और पढ़ें: Ind Vs SA: भारत के खिलाफ डेल स्टेन बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

बयान में धवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है, 'धवन पूरी तरह से फिट हैं और वह पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं। टीम के दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले उनके टखने में चोट लग गई थी।'

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच शुक्रवार से शुरू होगा।

महाराष्ट्र बंद से जुड़े हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

INDIA South Africa shikhar-dhawan Ravindra Jadeja Cape town Test
      
Advertisment