/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/22/77-73-jadeja_5.png)
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में 150 विकेट पूरे कर लिए। जडेजा ने ईडन गरडस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का विकेट चटकाते ही यह उपलब्धि हासिल की।
जडेजा ने ईडन में चल रहे मैच में 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर बिलिंग्स को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई और 150 विकेटों के कीर्तिस्तंभ को भी छुआ। जडेजा ने अपने अगले ही ओवर में आक्रामक अंदाज में खेल रहे जेसन रॉय (65) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
इसे भी पढ़ें: बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे रवीन्द्र जडेजा, जानिये पूरी कहानी
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में 150 रन पूरा करने वाले जडेजा भारत के 12वें गेंदबाज बन गए। जडेजा से अधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अनिल कुंबले (334), जवागल श्रीनाथ (315), अजित अगरकर (288), जहीर खान (269), हरभजन सिंह (265), कपिल देव (253), वेंकटेश प्रसाद (196), इरफान पठान (173), मनोज प्रभाकर (157), आशीष नेहरा (155) और सचिन तेंदुलकर (154) हैं।
भारतीय टीम के धुरंधर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन विकेटों के मामले में जडेजा से थोड़ा ही पीछे हैं। अश्विन रविवार को ईडन में विकेट तो एक भी हासिल नहीं कर पाए, लेकिन 106 मैचों में उनके नाम 145 विकेट हैं।
Source : IANS