टेस्ट करियर में रवींद्र जड़ेजा ने विकेट का पूरा किया शतक

टेस्ट मैचों में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जड़ेजा 20वें स्थान पर है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
टेस्ट करियर में रवींद्र जड़ेजा ने विकेट का पूरा किया शतक

जड़ेजा ने विकेट का पूरा किया शतक- Getty Image

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा ने टेस्ट करियर में विकेटों का शतक पूरा कर लिया है। जड़ेजा ने भारत के लिए वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चायकाल तक इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट हासिल किए और 101 विकेट पूरे किए। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 101 विकेट लिए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

Advertisment

भारत के लिए टेस्ट मैचों में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जड़ेजा 20वें स्थान पर है, वहीं रवीचंद्रन अश्विन सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 43 मैचों में 241 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- Scorecard, India vs England: चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, भारत 49 रन आगे

इस सूची में भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं।

भारत के लिए सबसे तेजी से विकेटों शतक पूरा करने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। वह सबसे तेजी से टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 18 मैचों में 100 विकेट लिए थे।

Source : IANS

jadeja wickets Test Cricket Match Ravindra Jadeja ravidnra jadeja 100 wicket
      
Advertisment