'अब टीम इंडिया में कोई दोस्त नहीं, सब..', अश्विन ने खोला ड्रेसिंग रूम का सच

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की एक ऐसी सच्चाई बताई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की एक ऐसी सच्चाई बताई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ravichandran ashwin reveals dark truth about indian dressing room

ravichandran ashwin reveals dark truth about indian dressing room( Photo Credit : Social Media)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की एक ऐसी सच्चाई बताई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कहां एक वक्त था, जब भारतीय ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ियों के बीच जय-बीरू वाली दोस्ती देखने को मिलती थी. मगर, अब अश्विन ने खुलासा करते हुए बताया है कि मौजूदा समय में भारतीय ड्रेसिंग रूम में इतना कॉम्पटीशन है की खिलाड़ियों के बीच दोस्ती नहीं रह गई है. 

भारतीय टीम में नहीं अब कोई दोस्त

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में Ravichandran Ashwin को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और भारत वो मैच हार गया. तभी से अश्विन चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच उन्होंने अपनी टीम को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अश्विन से जब पूछा गया कि क्या वो अपनी टीम के किसी साथी से खुलकर बातचीत करते हैं या मदद लेते हैं. इसपर अश्विन ने कहा, “यह एक ऐसा समय है जहां हर कोई एक कलीग है. पहले जब क्रिकेट खेला जाता था, तो आपके सभी साथी दोस्त होते थे. अब, वे सहकर्मी हैं. ये एक बड़ा अंतर है क्योंकि यहां लोग खुद आगे बढ़ने में लगे हैं, जो भी आपके दाएँ या बाएँ बैठा है. इसलिए किसी के पास यह कहने का समय नहीं है- ‘ओके, बॉस क्या चल रहा है’?”

आपकी मदद के लिए कोई नहीं आएगा आगे

टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती रही है. एमएस धोनी और सुरेश रैना, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग, ऐसे कई उदाहरण हैं. अश्विन ने अपनी बात जारी रखी और आगे कहा, “मेरा मानना है कि जब आप अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हैं तो क्रिकेट बेहतर होता जाता है. जब आप किसी दूसरे व्यक्ति की टेक्निक और उसकी जर्नी को समझते हैं तो यह बेहतर हो जाता है. लेकिन यह कहीं भी नहीं होता है कि यह कितना होना चाहिए. आपकी मदद के लिए कोई नहीं आएगा. यह एक अलग जर्नी है.”

ये भी पढ़ें : बॉल के साथ क्या कर रहे थे मोईन? ICC ने ठोका जुर्माना, दिया डिमेरिट प्वॉइंट

HIGHLIGHTS

  • अश्विन को WTC FINAL की प्लेइंग-XI से रखा था बाहर
  • खबरों में बने हुए हैं अश्विन
  • अश्विन ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
Team India ind-vs-aus Ravichandran Ashwin
Advertisment