अभी पिछले हफ्ते ही रविचद्रन अश्निन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ के बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई थी।
आईपीएल एक ऐसा क्रिकेट टुर्नामेंट है जिसमें सभी देश के खिलाड़ी आपसी मतभेद भूलाकर खेलते हैं। ऐसा ही देखने को मिला भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो के बिच भी। हाल में ही हुई टेस्ट सीरिज़ में दोनों टीमों के खिलाड़ियो के बीच काफी जुबानी जंग चली थी लेकिन अब सब आईपीएल में पुरानी बाते भूला चुके हैं।
Steve stunning SMITH👏. #IPL2017
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) April 6, 2017
Taking catches coming of Smiths bat in Pune is a challenge for sure.☺️ #VIVOIPL#RPSvMI
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) April 6, 2017
आर अश्वीन ने पुणे सुपरजॉयन्ट्स के कप्तान स्टीव स्मित की मुंबई के खिलाफ खेली गई पारी के लिए उनकी जमकर तारीफ की है। आपको बता दे कि अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया की वजह से इस बार आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
मुंबई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में पुणे सुपरजॉयन्ट्स के कप्तान स्टीव स्मित ने 54 गेंदो पर 84 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदोलत टीम जीती।
Source : News Nation Bureau