तमिलनाडु की राजनीति पर अश्विन की चुटकी, 'जल्द निकलेंगी 234 नौकरियां'

अश्विन का यह ट्वीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों द्वारा पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला को अपना नेता चुनने के एक दिन बाद आया है।

अश्विन का यह ट्वीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों द्वारा पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला को अपना नेता चुनने के एक दिन बाद आया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
तमिलनाडु की राजनीति पर अश्विन की चुटकी, 'जल्द निकलेंगी 234 नौकरियां'

फाइल फोटो

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने तमिलनाडु की ताजा राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा है कि प्रदेश में जल्द ही 234 नौकरियां निकलने वाली हैं।

Advertisment

तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं। अश्विन का यह ट्वीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों द्वारा पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला को अपना नेता चुनने के एक दिन बाद आया है।

AIADMK विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद शशिकला का प्रदेश की मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की विश्वासपात्र रहीं शशिकला (59) उनके निधन के करीब दो माह बाद राज्य सरकार में उनकी जगह लेने जा रही हैं।

शशिकला का कहना है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम ने उनसे खुद मुख्यमंत्री पद संभालने को कहा है। जयललिता का निधन दिसंबर 2016 में लंबी बीमारी के बाद हो गया था।

यह भी पढ़ें: BCCI के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी के ऑफिस में ताला, अनुराग ठाकुर के करीबी अधिकारियों की भी हुई छुट्टी

Source : News Nation Bureau

Ravichandran Ashwin AIADMK Tamilnadu
      
Advertisment