Ravichandran Ashwin : दूसरे टेस्ट में अश्विन बना सकते हैं 3 'महारिकॉर्ड', खतरे में कुंबले का रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin : रविचंद्रन अश्विन विशाखापट्टनम टेस्ट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. आइए आपको उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

Ravichandran Ashwin : रविचंद्रन अश्विन विशाखापट्टनम टेस्ट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. आइए आपको उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin( Photo Credit : Social Media)

Ravichandran Ashwin : विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया बेस्ट प्रदर्शन कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, क्योंकि हैदराबाद में भारत को हार कासामना करना पड़ा था. इस अहम मैच में सभी की नजरें स्टार ऑफ स्पिनर पर टिकी होंगी, क्योंकि इस मैच में उनके पास बड़ा कारनामा करने का मौका है. यदि अश्विन (Ravichandran Ashwin) 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं, तो वह विशाखापट्टनम टेस्ट में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगे.

Ravichandran Ashwin के पास है मौका

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अब तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 496 विकेट अपने नाम किए हैं. अब इंग्लैंड के साथ होने वाले विशाखापट्टनम टेस्ट में यदि वह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो वह 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज बन जाएंगे. आपको बता दें, सबसे तेज 500 टेस्‍ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है. 

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं दूसरा टेस्ट, जानें कितने बजे से शुरू होगा LIVE

कुंबले को छोड़ सकते हैं पीछे

भारतीय सरजमीं पर अब तक सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 350 विकेट हासिल किए हैं. वहीं अश्विन के नाम 56 टेस्ट मैच में 343 विकेट है. अश्विन 8 विकेट लेते ही कुंबले से आगे निकल जाएंगे और घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

बन सकते हैं नंबर-1

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 20 टेस्ट मैचों में 93 विकेट चटकाए हैं. भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं. Ravichandran Ashwin दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 3 विकेट लेते ही उनसे आगे निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd Test Pitch: विशाखापट्टनम में गेंदबाजों की आएगी शामत या बल्लेबाज होंगे ढेर? जानें कैसा रहेगा पिच का हाल

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Ravichandran Ashwin
Advertisment