रविचंद्रन अश्विन भारत के वह प्लेयर है जिनकी स्पीन के आगे दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों के पसीने छूट जाते है। अश्विन ने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। मैच के पांचवे दिन रूट का विकेट लेते ही वो 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।
इससे पहले यह रिकार्ड ऋीलंका के रंगना हेराथ के नाम था। रंगना ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 54 विकेट लिए है जबकि विशाखापट्टनम में रूट का लेने के बाद अश्विन के इस साल टेस्ट में 55 विकेट हो गए। हेराथ ने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 5 बार 5 विकेट लिया है जबकि दो बार 10 विकेट लिए है। अश्विन ने 9 टेस्ट मैचों में 5 बार 5 और दो बार 10 विकेट लिए हैं।
Source : News Nation Bureau