logo-image

रविचंद्रन अश्विन की ख्वाहिश, काश 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन टेस्ट मैच में भारत का हिस्सा होते

अश्विन ने 2001 में खेले गए ईडन गार्डन्स टेस्ट मैच को सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक बताया है. इस मैच में भारत ने फॉलोऑन के बाद भी आस्ट्रेलिया को मात दी थी.

Updated on: 18 Apr 2020, 05:41 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह 2001 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच का हिस्सा होना पसंद करते. अश्विन ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए. उनसे जब पूछा गया कि वह किस टेस्ट मैच का हिस्सा होना पसंद करते तो उन्होंने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेले गए उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का नाम लिया.

ये भी पढ़ें- जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे: शॉन पोलॉक

अश्विन ने इस मैच को सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक बताया है. भारत ने फॉलोऑन के बाद भी आस्ट्रेलिया को मात दी थी. अश्विन से एक प्रशंसक ने पूछा कि अगर उन्हें एक क्विज टीम बनानी होगी तो वो किन्हें चुनेंगे इस पर अश्विन ने कहा, "सचिन पाजी, चेतेश्वर पुजारा और जहीर खान." बताते चलें कि अश्विन शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर अपने समर्थकों के सवालों के जवाब दे रहे हैं. आज ट्विटर पर #AskAsh ट्रेंड हुआ, जिस पर लोग अश्विन से सवाल पूछ रहे थे.