नासमझ टीम चयन ने भारत के लिए खड़ी की मुश्किल

नासमझ टीम चयन ने भारत के लिए खड़ी की मुश्किल

नासमझ टीम चयन ने भारत के लिए खड़ी की मुश्किल

author-image
IANS
New Update
Ravichandran Ahwin

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कमी भारत को इंग्लैंड के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खली।

Advertisment

एक समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 62 रन था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से काबू पाया। इस वक्त ऑफ स्पिनर का होना जरूरी था। इसी का फायदा उठाते हुए मेजबान टीम ने पहली पारी में 99 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।

हालांकि, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा, जिन्हें टीम में शामिल किया गया है उन्होंने दो विकेट लिए जिसमें से एक मोइन अली का विकेट था जो बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं।

भारत ने मैच के पहले दिन टॉस हारा और उसे चुनौतीपूर्ण वातावरण में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। गेंद में चमक नहीं थी, जब पोप और बेयरस्टो क्रीज पर थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहे थे।

ऐसे हालात में अश्विन इंग्लिंश गेंदबाजों को अपने ट्रिक्स से खासा परेशान कर सकते थे। फॉर्म में रहने के बावजूद उनका सीरीज से अबतक बाहर रहना समझ से परे है।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां मुकाबले जल्दी हो रहे हैं, बुमराह और सिराज पर बोझ बढ़ रहा है। एक उम्मीद है कि बीसीसीआई को भेजे जाने वाली दौरे की रिपोर्ट में अश्विन को बाहर रखे जाने का कारण बताया जाएगा।

इस बीच, उमेश यादव को टीम में लेना जो गेंद को स्विंग करा लेते हैं, उन्होंने पहले दिन अपनी इनस्विंग से जोए रूट को आउट किया। दूसरे दिन उमेश ने आउटस्विंग से नाइटवॉचमैच के रूप में उतरे क्रैग ओवरटोन को पवेलियन भेजा। इसके बद इनस्विंगर से डेविड मलान को आउट किया।

आज से 50 साल पहले भारत ने इसी वेन्यू पर इंग्लैंड में पहली बार ऐतिहासिक टेस्ट में जीत हासिल की थी। उस वक्त स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने 38 रन देकर छह विकेट लिए थे।

भारत को इस मैच में हार से बचने के लिए अब बल्ले से कमाल दिखाने की जरूरत है। पहले दिन के मुकाबले तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान होगा।

(सीनियर क्रिकेट लेखक आशीष रे एक ब्रॉडकास्टर हैं और वल्र्ड कप द इंडियन चेलेंज किताब के लेखक हैं।)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment