logo-image

कोच रवि शास्त्री से साथ टीम इंडिया के चार सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में

कोच रवि शास्त्री से साथ टीम इंडिया के चार सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में

Updated on: 05 Sep 2021, 04:55 PM

नई दिल्ली:

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को कहा है कि रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एक बयान में कहा, रवि शास्त्री (हेड कोच), बी अरुण (बॉलिंग कोच), आर श्रीधर (फील्डिंग कोच), और नितिन पटेल (फिजियोथेरेपिस्ट) को एहतियात के तौर पर शास्त्री के लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अलग कर दिया है।

उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती।

शाह ने कहा, टीम इंडिया दल के शेष सदस्यों के दो लेटरल फ्लो टेस्ट - एक कल रात और दूसरा आज सुबह किया गया है।

शाह ने आगे कहा, टेस्ट कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बाकि सदस्यों को ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.