Shubman Gill : 'पुजारा कर रहे हैं इंतजार...', दिग्गज ने शुभमन गिल को दी लास्ट वॉर्निंग

Ravi Shastri On Shubman Gill : पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को चेतावनी दी है. उनका मानना है कि गिल को प्रदर्शन करना ही होगा, वरना कोई और उनकी जगह ले लेगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Ravi Shastri warns Shubman Gill

Ravi Shastri warns Shubman Gill( Photo Credit : Social Media)

Ravi Shastri On Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में शुरू हो चुका है, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में शुभमन गिल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद एक बार फिर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने तो गिल को अब चेतावनी भी दे दी है. बातों-बातों में उन्होंने गिल को बता दिया है कि अगर ऐसे ही चलता रहा, तो वह अपनी जगह खो सकते हैं...

Advertisment

Shubman Gill को दी चेतावनी

विशाखापट्टनम टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन 336/6 का स्कोर बनाया. जहां, यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की, तो वहीं शुभमन गिल एक बार फिर फेल रहे. जी हां, गिल पहली पारी में सिर्फ 34 रन बनाकर ही आउट हो गए. जी हां, एक बार फिर गिल सस्ते में आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, ''यह नई टीम है. ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं. लेकिन इन युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने की जरूरत है. आपको याद रखना होगा कि पुजारा फिर से टीम में जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं. पुजारा रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं.''

लगातार फेल हो रहे हैं गिल

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल रन नहीं बना पा रहे हैं. जहां, हैदराबाद टेस्ट में वह 23 रन बना पाए थे, वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में उन्हें शुरुआत मिली, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. ये अभी से नहीं बल्कि पिछले काफी वक्त से चल रहा है कि गिल कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. यदि पिछली 10 पारियों पर गौर करें, तो उन्होंने शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं लगाया. गिल ने आखिरी फिफ्टी न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में लगाई थी. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में गिल को प्रदर्शन करना होगा, वरना टीम मैनेजमेंट उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : GT को ट्रॉफी जिताने के लिए शुभमन को करना होगा ये काम, वरना बर्बाद हो जाएगा सीजन

Source : Sports Desk

Shubman Gill ravi shastri Cheteshwar pujara Ravi Shastri warns Shubman Gill cricket news in hindi sports news in hindi shubman gill news
      
Advertisment