भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सवालों का सामना करना पड़ सकता है। बीसीसीआई शनिवार से शुरू होने वाले नॉटिंगम टेस्ट में टीम के प्रदर्शन के आधार पर विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से पूछताछ करेगी। इस दौरान बोर्ड चौथे और 5वें टेस्ट के लिए टीम का चयन भी करेगा।
बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय टीम यह शिकायत नहीं कर सकती कि उसे तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद खिलाड़ियों ने व्यस्त कार्यक्रम और अभ्यास मैचों के अभाव की शिकायत की थी। उनसे बात करने के बाद ही हमने तय किया कि सीमित ओवरों की सीरीज टेस्ट से पहले खेली जाएंगी।’
उन्होंने कहा, ‘सीनियर टीम के कहने पर ही हमने भारत ए टीम को उसी समय दौरे पर भेजा। दो सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय उस दौरे पर साथ गए, जो उन्होंने चाहा, हमने सब किया। अब नतीजे नहीं आ रहे तो बोर्ड को सवाल करने का पूरा हक है।’
और पढ़ें: लॉर्ड्स में हार के बाद ICC रैंकिंग में टॉप से फिसले विराट कोहली, जानें कौन बना नंबर 1
बोर्ड ने कहा कि अगर भारत यह सीरीज हारता है तो रवि शास्त्री और कोहली के अधिकारों में कटौती हो सकती है। इस दौरान संभावना है कि शास्त्री-कोहली से असीमित अधिकार छिन जाए।
अधिकारी ने कहा, 'यह मत भूलिए कि शास्त्री और मौजूदा सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल में हमें कई अहम टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। हम 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-2 से हार और 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। अब हम इंग्लैंड में बुरी स्थिति में हैं।'
अधिकारी ने आगे कहा, 'अगर आपको याद हो तो बीसीसीआई ने इंग्लैंड से 1-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद डंकन फ्लेचर के असिस्टैंट जो डेविस (बोलिंग कोच) और ट्रेवर पेनी (फील्डिंग कोच) को हटा दिया था। एकदिवसीय सीरीज से पहले शास्त्री को डायरेक्टर बनाया गया और संजय बांगर, आर. श्रीधर और भरत अरुण को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था।'
बीसीसीआई सूत्र के अनुसार बैटिंग कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के परफॉर्मेंस की भी समीक्षा की जा रही है। श्रीधर जबसे फील्डिंग कोच बने हैं तब से भारतीय टीम ने 50 कैच छोड़े हैं।
और पढ़ें: इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी
इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावसकर यह सलाह दे चुके हैं कि टीम के विदेश दौरों पर 3 राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से कम से कम एक को टीम मैनेजमेंट का हिस्सा बनाया जाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मॉडल पर कई सालों से अमल कर रहा है।
Source : News Nation Bureau