IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब रोहित शर्मा और विराट कोहली का बेहद ही निराशानजर प्रदर्शन रहा है. यही वजह है कि भारत की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप हो रही है और टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट भी गंवाना पड़ा. जिसके बाद से अब रोहित-कोहली पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे कयास लग रहे हैं कि इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. अब इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) में अभी कुछ साल क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में फॉर्मे और तकनीक के साथ लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. लिहाजा, भारतीय कप्तान को भविष्य को लेकर विचाक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कुछ समय तक खेलेंगे. वह जिस तरह आउट हो रहा है, या अन्य चीजें, अभी उसे भूल जाइए. मुझे लगता है कि वह अगले 3 या चार 4 साल और खेलेंगे. जहां तक रोहित का सवाल है, उसे फैसला करना होगा. उनका फुटवर्क पहले जैसा नहीं रहा.
रोहित शर्मा से कहां हो रही चूक?
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर कहा कि वो शायद कई बार शॉट खेलने में देरी करता है. इसलिए सीरीज के आखिरी में उसे फैसला करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने रोहित के बल्लेबाजी तकनीकी समस्याओं पर भी सवाल उठाया. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने कहा कि हमने सीरीज में कई बार देखा है कि उनका आगे का पैर गेंद की ओर उतना नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए. हालांकि, अब ये देखने वाली बात होगी कि सिडनी टेस्ट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में अपने भविष्य पर क्या फैसला लेते हैं?
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक भी खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा, अब मेलबर्न टेस्ट में बांग्लादेश ने ऐसे लिया भारत से बदला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विरोधियों की उड़ जाएगी नींद, ऋतुराज-कॉनवे से बचे तो CSK के ये 2 अनकैप्ड खिलाड़ी उड़ा देंगे धुआं