Ravi Shastri on Virat Kohli: 'गर्मी बाकी है, अभी भी भूखा है...', रवि शास्त्री का विराट पर बयान

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लेकिन फिर भी भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भरोसा है कि कोहली में अभी रनों की भूख बाकी है. 

author-image
Roshni Singh
New Update
virat

Ravi Shastri, Virat Kohli( Photo Credit : News Nation)

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले ढाई साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है. हाल ही में उन्हें अपने खराब फॉर्म के चलते आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा. कोहली लगातार रनों के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. लेकिन फिर भी भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भरोसा है कि कोहली में अभी रनों की भूख बाकी है. 

Advertisment

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) से कहा, 'यदि आप पिछले तीन सालों में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों को देखें, तो उसमें विराट कोहली ने ही सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. इस बात ने मुझे सबसे ज्यादा चौंकाया है. बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट खेलना भी बेहद अलग बात है. यही वजह हो सकती है कि ब्रेक आया.' 

उन्होंने कहा, 'मैं अनुभव के साथ कह सकता हूं कि कोहली से ज्यादा फिट कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं है. उसके जैसी कोई मेहनत नहीं करता है. वह अपनी उम्र में काफी फिट है. वह एक मशीन है. अगर वह अपना दिमाग सही कर ले तो यह एक सही खेल की दिशा में बढ़ने की तरह होगा. उसके जैसे प्लेयर की एक या दो पारियां आ जाएं, तो सब ठीक हो जाता है. बस एक पारी चाहिए.' 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल-सारा तेंदुलकर की दोस्ती में आई खटास! एक दूसरे को किया अनफॉलो

शास्त्री ने कहा, 'अच्छा प्रदर्शन करने से मानसिक शक्ति वापस आती है. भूख और जोश कम नहीं होगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वह अब भी भूखा (रनों का) है अभी गर्मी दिखाना बाकी है. कोहली ने एशिया कप के पहले मैच में फिफ्टी लगाई तो लोगों का मुंह बंद हो जाएगा. जो हो चुका है, वह सिर्फ इतिहास है. लोगों की याददाश्त बेहद कमजोर है.'

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के सबसे ज्यादा रन

बता दें कि वेस्टइंडीज (West Indies) और जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर विराट कोहली को आराम दिया गया था. अब वह एशिया कप (Asia Cup) से मैदान में वापसी करेंगे. एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. भारत अपना पहले मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलेगा. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड है. एशिया कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 7 टी20 मुकाबले में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए है. फैंस को उम्मीद है कि कोहली फिर से अपने फॉर्म में आएंगे और पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से गरजेंगे. 

ind vs pak match रवि शास्त्री ravi shastri virat kohli vs Pakistan Asia cup 2022 virat kohli form भारत बनाम पाकिस्तान Virat Kohli उप-चुनाव-2022 IND vs PAK Virat Kohli in Asia Cup 2022 Ravi Shastri on Virat Kohli form विराट कोहली
      
Advertisment