तो इस वजह से 2019 वर्ल्ड कप में भारत की हार हुई, रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि टीम को चुनने में उनका कुछ भी रोल नहीं रहता था

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि टीम को चुनने में उनका कुछ भी रोल नहीं रहता था

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ravi shastri speak about world cup 2019

ravi shastri speak about world cup 2019( Photo Credit : Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की हार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि उस समय सेलेक्टर्स ने टीम में तीन विकेट कीपर्स को जगह दी, जोकि किसी भी मतलब से ठीक नहीं था. अंबाती रायडू या फिर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता था. विराट कोहली (Virat Kohli) से उस समय के सेलेक्टर्स ने एमएसके प्रसाद से कहा था कि वो अंबाती रायडू या फिर अय्यर को टीम में लेने की सोच रहे हैं. लेकिन जब वर्ल्ड कप की टीम बनाई तो उसमें इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी शामिल नहीं था. विकेटकीपर के तौर पर धोनी, पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया था. जोकि एक दम खराब फैसला साबित हुआ.

Advertisment

आपको बताते चले कि जब से रवि शास्त्री ने कोच का पद छोड़ा है वो तभी से कई सारी बातें सभी के सामने लेकर आते रहते हैं. अब ऐसे में इस बात के खुलासे से हड़कंप मचना तय है. क्योंकि वर्ल्ड कप कोई छोटा मोटा आयोजन नहीं होता है. ऐसे में अगर परफेक्ट टीम नहीं चुनी जाएगी तो सवाल जरूर खड़े किए जाएंगे. रवि शास्त्री ने ये भी बताया कि टीम को चुनने में उनका कुछ भी रोल नहीं रहता था. सुझाव उनसे लिए जाते थे लेकिन वो खिलाड़ी चुने जाएं ऐसी कोई गारंटी नहीं होती थी. 

2019 के वर्ल्ड कप में भारत ने अच्छा खेल खेला था. टीम सेमीफाइनल तक गई थी. पर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हरा दिया था. 

HIGHLIGHTS

  • सेलेक्टर्स ने टीम में तीन विकेट कीपर्स को जगह दी
  • अंबाती या फिर श्रेयस टीम में शामिल हो सकते थे
Team India cricket news in hindi ipl ipl-updates ipl-2022-auction-2022 indian team ravi shastri Anil Kumble indian coach team india director ravi shastri statement
Advertisment