टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने आवेदन दे दिया है। शास्त्री ने कहा है कि उनको आवेदन करने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने राजी किया है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक शास्त्री और सचिन दोनों ही लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। लंदन में सचिन ने शास्त्री से बातचीत की और उन्हें आवेदन देने के लिए राजी किया। सीएसी के 3 सदस्यों में से एक सचिन भी है। ऐसे में सचिन का खुद शास्त्री को इस पद के लिए आवेदन करने के लिए कहना काफी अहम है।
आपको बता दे कि अनिल कुंबले-कोहली में मतभेद होने की खबरों के बीच पूर्व कोच ने यह कह कर इस्तीफा दिया था कि उनके कोचिंग का तरीका कप्तान कोहली को पसंद नहीं है। वहीं कोहली से जब उनके इस्तीफे पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह कभी भी ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर नहीं लाएंगे।'
और पढ़ेंः मौनी रॉय कर रही हैं शिकागो की सैर.. तस्वीरों में देखें स्टनिंग अंदाज
निश्चित तौर पर कुंबले का बयान और कोहली की खामोशी ने बयां कर दिया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था।
और पढ़ेंः मॉनसून में त्वचा की आम समस्याओं को न करें अनदेखा
Source : News Nation Bureau