Advertisment

कोच शास्त्री ने कहा-बुमराह के लिए टेस्ट टीम में आने का यह सही समय

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट टीम में शामिल होने का सबसे सही समय है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कोच शास्त्री ने कहा-बुमराह के लिए टेस्ट टीम में आने का यह सही समय
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट टीम में शामिल होने का सबसे सही समय है। बुमराह सीमित ओवरों में पहले ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

शास्त्री ने बुमराह को सीमित ओवरों में मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया।

भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रही है। दौरे का पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से खेला जाएगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में शास्त्री ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है। सीमित ओवरों में उन्होंने बताया है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके विपक्षी भी उनका सम्मान करते हैं।'

कोच ने कहा, 'गुजरात के लिए भी, वह विरोधी टीम को परेशान कर देते हैं, उन्होंने पांच-छह बार पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं। वह जल्दी सीखने वाले हैं और उनका आत्मविश्वास ऊंचा है, इसलिए उन्हें टीमें में शामिल करने का यह सही समय है।'

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर परिवार संग फोटो पोस्ट करने पर ट्रोल हुए मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन द्वारा लेग स्पिन सीखने के प्रयास की तारीफ की है।

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि यह व्यक्तिगत तौर पर किया गया प्रयोग है। बल्लेबाज के तौर पर भी आपको अपनी बल्लेबाजी में कुछ जोड़ना चाहिए। वह अपने गेंदबाजी में कुछ जोड़ना चाहते होंगे।'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने किया एम एस धोनी का बचाव कहा- उनका हालिया प्रदर्शन देखें

Source : IANS

ravi shastri jasprit bumrah
Advertisment
Advertisment
Advertisment