भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए कोच का चयन करने में लगी हुई है। बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने औपचारिक रुप से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन किया है।
आपको बता दें कि अनिल कुंबले और विराट कोहली में मतभेद होने की खबरों के बीच पूर्व कोच ने यह कह कर इस्तीफा दिया था कि उनके कोचिंग का तरीका कप्तान कोहली को पसंद नहीं है। वहीं कोहली से जब उनके इस्तीफे पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह कभी भी ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर नहीं लाएंगे।'
और पढ़ेंः हरभजन के जन्मदिन पर सहवाग ने खोला राज, जानिए क्या कहा
Source : News Nation Bureau