टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच के पद के लिए आवेदन किया है। आपको बता दे कि भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई नए कोच का चयन श्रीलंका दौरे से पहले करने वाली है।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शास्त्री ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 'हां, मैंने इस पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया है।'
अनिल कुंबले-कोहली में मतभेद होने की खबरों के बीच पूर्व कोच ने यह कह कर इस्तीफा दिया था कि उनके कोचिंग का तरीका कप्तान कोहली को पसंद नहीं है। वहीं कोहली से जब उनके इस्तीफे पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह कभी भी ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर नहीं लाएंगे।'
निश्चित तौर पर कुंबले का बयान और कोहली की खामोशी ने बयां कर दिया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
23 जून 2016 को जब अनिल कुंबले ने भारतीय टीम में कोच का पद संभाला था तो वह कोहली की पसंद नहीं थे। खबरों की माने तो कोहली की पहली पसंद टीम इंडिया के कोच के रूप में रवि शास्त्री थे।
टीम चयन को लेकर विवाद हो या टीम में अनुशासन का मुद्दा कोहली और कुंबले में हमेशा ठनी रही। निश्चित तौर पर कुंबले का इस्तीफा और शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन भरना कोहली को जरूर पसंद आया होगा। वह इस फैसले से खुश होंगे हालाकि अभी रवि शास्त्री ने आवेदन करने का फैसला किया है चयन होना बाकी हैं।